मोतिहारी, अगस्त 12 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल से जुड़े फर्जी मेडिकल फिटनेस की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि फिर कोटवा थाना कांड संख्या 106/25 के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तिथि में छेड़छाड़ का खुलासा हुआ है । इसके बाद डॉक्टरों ने इसकी जांच करने की मांग उठाई है कि आखिर किसने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तिथि में छेड़छाड़ किया है। बताया जाता है कि कोटवा थाना कांड संख्या 106/25 में मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नामित डॉक्टर के द्वारा नहीं लिखने पर सिविल सर्जन के आदेश से दूसरा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट भी लिख दिया। मगर एक डॉक्टर के किए गए साइन के नीचे दिए गए तिथि को बदल दिया गया है। जिसको लेकर डॉक्टर ने आपत्ति जताई है और इसकी जांच की मांग की है। बताते हैं कि इस तरह के और भी मामले हैं जिसमें डॉक्टर के साइन से...