सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर में संचालित पार्किंग में पिछले आठ महीनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से बाइकों की पार्किंग के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन को इस दौरान एक भी रुपया जमा नहीं किया गया है। अस्पताल के अकाउंट विभाग ने पुष्टि की है कि अप्रैल माह से अब तक पार्किंग ठेकेदार की ओर से एक भी रुपया अस्पताल खाते में जमा नहीं हुआ है। जब इस संबंध में पार्किंग प्रबंधक से सवाल किया गया तो वह ठोस जवाब देने में असमर्थ रहा। उधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि पहले पार्किंग का टेंडर जारी हुआ था, जिसके तहत हर महीने 15 हजार रुपये जमा करने की शर्त थी। परंतु काफी समय से इसका दोबारा टेंडर नहीं निकाला गया है। इसके ब...