औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- सदर अस्पताल, औरंगाबाद में जांच मशीन एक सप्ताह से खराब पड़ी है, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। मशीन बंद होने से बायोकेमिस्ट्री से जुड़ी सभी जांचें प्रभावित हैं। किडनी कार्य जांच, लिपिड प्रोफाइल और आरबीएस जैसे परीक्षण फिलहाल नहीं हो पा रहे हैं। केवल सीबीसी, डेंगू और टाइफाइड की जांच जारी है। जांच बंद होने से मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहां जांच महंगी होने के कारण गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कई मजबूरी में बिना जांच के ही दवा लेने को विवश हैं। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में इतनी लंबी अवधि तक मशीन खराब रहना अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि मशीन के रखरखाव और संचाल...