सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी। गर्मी व उमस के बीच दूर दराज से मरीज बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते है। लेकिन यहा की कु व्यवस्था व डॉक्टरों की लेट लतीफी से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सदर अस्पताल की ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होता है। मरीज इलाज के लिए आठ से साढ़े आठ के बीच अस्पताल पहुंच जाते हैं कि जल्द से जल्द चिकित्सक से दिखाकर घर लौट जाए। लेकिन पूर्जा कटने के बावजूद उन्हें चिकित्सक से दिखाने के लिए घंटो अस्पताल के ओपीडी रूप के बाहर फर्श पर बैठक इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि चिकित्सक ही नहीं पहुंचे रहते है। गुरुवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी का कुछ यही हाल रहा। अधिकांश चिकित्सक का कमरा खाली था। चिकित्सक आए ही नहीं थे, जिस वजह से मरीज कमरे के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। सुबह नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक इंतजार के बाद कई ...