धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन बीते 10 दिनों से बंद पड़ी है। कारण तीन फेज बिजली की मशीन को आपूर्ति नहीं हो रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार बिजली विभाग को पत्र लिख रहा है। बावजूद कोई ठोस पहल नहीं हुई। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों की मानें तो बीते दस दिनों से सिर्फ दो फेज बिजली मिल रही है, जबकि तीन फेज कनेक्शन पर एक्स-रे मशीन चलती है। बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अबतक समस्या का समाधान नहीं किया गया। यहां हर दिन 30 से 35 मरीज एक्स-रे के लिए पहुंचते हैं। मशीन बंद रहने से मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। मजबूरन उन्हें निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे कराना पड़ रहा है। निजी केंद्रों में मरीजों को 100 से 200 रुपए तक खर्च करना पड़ रहा है। अधिकारियों क...