समस्तीपुर, जनवरी 15 -- समस्तीपुर। सदर अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक दैनिक अखबार के कटिंग को चिपकार अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी। हालांकि मामला तूल पकड़ाता देख इमरजेंसी के बाहर लगे अखबार के कटिंग को वहां से हटा दिया गया। दरअसल, मीडिया द्वारा लगातार अस्पताल की कुव्यवस्था और डॉक्टरों व कर्मियों की लापरवाही को दिखाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद गुरुवार की सुबह हाजीपुर से प्रकाशित एक अखबार की कटिंग समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर लगाकर सांकेतिक तौर पर यहां भी मीडियाकर्मियों के इंट्री पर बैन लगा दिया गया। इससे यह परस्पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अस्पताल प्रशासन मनमानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हिंदुस्तान अखबार ने लगातार समस्तीपुर सदर अस्पताल की कुव्यवस्था व कार...