नवादा, अक्टूबर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात लगी आग में छह मरीजों की मौत की खबर ने देशभर के सरकारी-निजी अस्पतालों की अग्नि-सुरक्षा पर फिर चिंता लौटा दी है। अधिकारियों और परिजनों के बयान के मुताबिक यह आग आईसीयू के स्टोरेज-एरिया में हुई और प्राथमिक संदेह शॉर्ट-सर्किट पर है। घटना में धुएं और विषैला गैस बनकर फैलने से मरीजों की मृत्यु हुई। इस घटना के बाद नवादा के सदर अस्पताल की पड़ताल की गयी, जो जिला का मुख्य सरकारी अस्पताल है। यहां की अग्नि-सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल के क्रम में अस्पताल की स्थिति और संभावित खतरों का विश्लेषण किया गया तो बहुत बेहतर स्थिति ज्ञात नहीं हुई। आधिकारिक तौर पर सदर अस्पताल के भीतर मौजूद अलार्म, स्प्रिंकलर, निर्गमन मार्गों की स्थिति सार्वजनिक रू...