किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद रहने से आम मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में मशीन और आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद पिछले तीन माह से नियमित अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। सबसे गंभीर स्थिति यह है कि रेडियोलॉजिस्ट का पदस्थापन होने के बावजूद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा सामान्य मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मजबूरन निजी अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जहां उन्हें महंगे दाम पर जांच करानी पड़ती है। सदर अस्पताल में पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, डायलिसिस और आरटी-पीसीआर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड सेवा बंद होने से अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले कई मरीज बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं। व...