बोकारो, फरवरी 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का हाल बेहाल है। लगभग 20 दिनों से हड्डी व जेनरल सर्जन की ओपीडी बंद होने से मरीजों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से आए मरीजों को बिना इलाज कराए घर लौटना पड़ जा रहा है। हड्डी के मरीजों का इलाज कैसे हो, इस ओर स्वास्थ्य विभाग भी सजग नहीं है। जानकारी के मुताबिक करीब 20 दिनों से हड्डी की ओपीडी बंद है। चिकित्सक निजी कारण से लंबी छुट्टी पर चले गये हैं। बताया जाता है कि दो हड्डी के चिकित्सक कुछ माह पहले ही अस्पताल छोड़ चुके हैं। यही दशा जेनरल सर्जन का भी है। जब से डॉ अरूण कुमार को अस्पताल का उपाधीक्षक बना दिया गया है, तब से इनकी भी ओपीडी के दरवाजे में कुंडी लगी रहती है। कई चिकित्सकों का कहना है कि पहले भी वे ओपीडी में कम बैठते थे। जब से उपाधीक्षक बने हैं, अब तक चार बार निजी काम...