सुपौल, जुलाई 27 -- शनिवार सुबह-सुबह पहुंचे थे डीएम सावन कुमार, विभन्नि वार्डों के कामों को देखा, दिशा-नर्दिेश भी दिए अस्पताल गेट के पास से दो निजी एंबुलेंस को जब्त कर भेजा सदर थाना अनाधिकृत रूप से अस्पताल में चक्कर काट रहे पांच संदग्धि को भी किया पुलिस के हवाले कहा सस्पेक्टेट हैं नजर रखेंगे, सीसीटीवी में रेगुलर दिखे तो माना जाएगा दलाल हैं सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल का गुरुवार को डीएम सावन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 10 बजे अस्पताल परिसर घुसते ही सबसे पहले डीएम ने सुरक्षा गार्ड को मेन गेट को लॉक करा दिया। इसके बाद अवैध पार्किंग और अनाधिकृत रूप से अस्पताल परिसर में घूम रहे लोगों से पूछताछ करने के बाद पांच संदग्धि लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच उनकी नजर सदर अस्पताल गेट के पास लगी निजी एंबुलेंस पर पड़ी। वहां...