हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए डेडिकेटेड फीडर का निर्माण हुआ था। फॉल्ट मुक्त फीडर को लेकर कोनहारा पावर सब स्टेशन से लेकर सदर अस्पताल में एक अलग 11 केवी फीडर केबल के जरिये निर्माण हुआ था, लेकिन केबल में बार-बार फॉल्ट लगने से डेडिकेटेड फीडर असफल हो गया है। पुन: सदर अस्पताल को पुराने गंगाब्रिज 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है। गंगाब्रिज फीडर में फ्यूज कॉल मेंटेनेंस एवं अन्य मेंटेनेंस के नाम रुक-रुककर बिजली गुल हो जा रही है। डेडिकेटेड फीडर लगाने का उद्देश्य ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल के जीवन रक्षक उपकरणों एवं सात मंजिला मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) में लिफ्ट गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करना था। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि पुराने फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है, लेकिन ...