हाजीपुर, अगस्त 10 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए डेडिकेटेड फीडर का निर्माण हुआ था। फॉल्ट मुफ्त फीडर को लेकर कोनहारा पावर सब स्टेशन से लेकर अस्पताल तक एक अलग 11 केवी फीडर केबल के जरिये निर्माण हुआ। लेकिन केबल ट्रायल के दौरान ही असफल हो गया। रविवार की दोपहर में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सदर अस्पताल को पुन: शहर के गंगाब्रिज 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है। गंगाब्रिज फीडर का क्षेत्र अधिक रहने के कारण बार-बार फ्यूज कॉल मेंटेनेंस समेत बिजली से संबंधित अन्य गड़बड़ी के मेंटेनेंस के लिए बिजली कटने का सिलसिला जारी है। सदर अस्पताल को डेडिकेटेड फीडर लगाने का उद्देश्य ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल के जीवन रक्षक उपकरण, सात मंजिला मातृ एवं शिशु अस्पताल का लिफ्ट, एसएनसीयू, समेत अन्य वार्डों...