गुमला, जून 10 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को सदर अस्पताल गुमला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ओपीडी, मैटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,एमटीसी सेंटर, जनरल वार्ड, एसएनसीयू, कुपोषण वार्ड एवं फार्मेसी कक्ष समेत अस्पताल के विभिन्न विभागों की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। ओपीडी में मरीजों की भीड़ देख डीसी ने वेटिंग चेयर की संख्या बढ़ाने और वेटिंग एरिया का विस्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही टोकन संख्या के आधार पर मरीजों को बुलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि अव्यवस्था न हो। मौके पर मौजूद डॉक्टर बी.के. महतो से डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर चर्चा भी की। स्वच्छता को लेकर डीसी ने नाराजगी जताई और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कर...