भभुआ, मई 25 -- पेज तीन की लीड खबर सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे शनिवार व रविवार को ग्यारह बजे तक दर्जनो मरीजो का नही हो सका एक्सरे मशीन खराब रहने से मरीजो को बाहर में अधिक पैसा देकर कराना पड़ा एक्सरे भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से 25धंटे तक काम नही हो सका,जिससे दर्जनो मरीज निराश लौटे गए। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन वीते शनिवार की सुबह दस बजे लेकर रविवार की सुबह ग्यारह बजे तक खराब रहा,जिसके कारण दर्जनो मरीज बिना एक्सरे कराए निराश लौट गए। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से मरीजो को बाहर बाजार में अधिक पैसा देकर डिजिटल एक्सरे 400से 500रुपया देकर कराना पड़ा। रविवार की सुबह सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से आधा दर्जन मरीज लौट गए। सदर अस्पताल मे...