लोहरदगा, जून 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर स्थित वर्षों पुराने यूकेलिप्टस पेड़ को रविवार को वन विभाग से आदेश लेकर काट दिया गया। इस पेड़ के कटने से सदर अस्पताल में संभावित दुर्घटना टल गयी है। पिछले दिनों की आंधी और बारिश से जर्जर पेड़ का एक हिस्सा पूर्व में ही गिर चुका था, जिसे एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था। पेड़ की कटाई को लेकर सिविल सर्जन एसएन चौधरी द्वारा डीएफओ से बात की गई थी। सिविल सर्जन एसएन चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित यूकेलिप्टस का पेड़ वर्ष पुराना था और जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था। कभी भी इस विशाल पेड़ के गिरने से अस्पताल परिसर में इलाजरत मरीज, मरीज के परिजन व भवन को नुकसान पहुंचने की संभावना बनी हुई थी। सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व परिजनों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी की जर्जर पेड़ों को हटा दि...