सीतामढ़ी, जनवरी 21 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. अजय कुमार ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों में पहुंचकर व्यवस्था की गहन समीक्षा की और मरीजों से सीधे संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लेबर रुम, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर गंभीर कमियां पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। क्षेत्रीय अपर निदेशक ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने, मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार क...