गढ़वा, फरवरी 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एसडीओ संजय कुमार ने शनिवार देर शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। साफ-सफाई, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया। अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को देखा। सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके। वह जब मेडिकल वार्ड और गाइनी विभाग पहुंचे तो वहां चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी और अस्पताल प्रशासन को स...