मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। करोना को लेकर शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल होना था। मगर पिछले दो वर्ष से ऑक्सीजन प्लांट खराब है। इसके मशीन को स्टार्ट करने के लिए लेखापाल अतुल कुमार, राजेश पांडे और पप्पू राउत ने बहुत प्रयास किया। लेकिन चालू नहीं हो सका। ऑक्सीजन प्लांट का मशीन भी रख रखाव के अभाव में जंग खाने लगा है। वायरिंग भी बरसात में भींग कर खराब हो रहा है। बताया जाता है कि वर्ष 2020 व 21 में कोविड के समय ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के प्रयास से दो ऑक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल में बैठाया गया था। एक अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से बैठाया गया। जिसकी कैपिसिटी प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन देने की है। दूसरा प्रधान मंत्री कोष से पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीज...