लातेहार, अगस्त 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। आजसू पार्टी लातेहार के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने सदर अस्पताल एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन राजमोहन खलखो को एक ज्ञापन सौंपा और स्वास्थ्य सेवाओं में त्वरित सुधार की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सदर अस्पताल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में दवा काउंटर रात के समय बंद रहता है, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार मरीजों के परिजन बाहर दवा दुकान बंद होने के कारण इधर-उधर भटकते रहते हैं और समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इसके अलावा जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर हमेशा स्ट्रेचर उपलब्ध न रहने, प्रसूति के लिए समुचित व्यवस्था न होने और रेफर मरीजों के लिए उचित साधन क...