किशनगंज, अप्रैल 26 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को सुलभ चिकित्सीय सेवा के जहां दावा करत रही है। करीब 25 लाख आबादी वाले किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में अधीक्षक-उपाधीक्षक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 18 विभाग में 39 चिकित्सक का पद स्वीकृत है, लेकिन सदर अस्पताल शुरू से डॉक्टर की कमी रहा है,वहीं चिकित्सक अवकाश में जाने के वजह से वर्तमान में मात्र 13 डॉक्टर द्वारा ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा में मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में सदर अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। एक चौथाई चिकित्सक में जिसमे 9 पुरुष एवं 4 महिला चिकित्सक शामिल है,9 पुरुष चिकित्सकों में 1 एनेस्थीसिया एक औऱ डॉक्टर एवं 1 आयुष डॉक्टर के अलावा शेष डॉक्टर का पदस्थापना सामान्य डॉक्टर के पद पर हुआ है। वहीं चार महिला...