नवादा, जुलाई 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर अस्पताल का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। परिसर से लेकर वार्डों की साफ-सफाई का हाल बेहद बुरा है। वाटर पोस्ट के इर्द-गिर्द और परिसर में कई जगहों पर जमा रहने वाले पानी अब सड़ांध मार रहे हैं, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। हाल तो इतना बुरा है कि उमस भरी गर्मी वाले इन दिनों में कई वार्डों में पंखा तक उपलब्ध नहीं हैं। मरीज गर्मी में ही लस्त-पस्त हो कर पड़े रहने को मजबूर हैं। निराशाजनक तो यह है कि डीएम की निजी दिलचस्पी ले कर निरीक्षण करना तथा अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताने का भी बहुत असर नहीं पड़ रहा है। डीएम के निर्देश अथवा निरीक्षण के बाद एक-दो दिन तो हाल ठीकठाक रहता है लेकिन फिर सब कुछ भगवान भरोसे ही हो कर रह जाता है। साफ-सफाई की व्यवस्था लचर, नहीं हो रहा कोई सुधार सदर अस्पत...