देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो दो दिन पहले की बतायी जा रही है। वीडियो में सदर अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती अधेड़ को एक युवक बांधकर मारते दिख रहा है। वार्ड में कई लोग भी बैठे दिख रहे हैं। वायरल वीडियो सीएस व डीएस को भी भेज दी गयी। उसके बाद मामले की जांच-पड़ताल करते हुए दोनों ने मामले के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में डीएस डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से बीमार है। वार्ड में गाली दे रहा था। उससे अन्य मरीज परेशान हो गए थे। इसकी जानकारी पुत्र को होने पर उसके साथ मापीट की है। हालांकि मारपीट कर रहे उस युवक से पूछताछ करने पर उसने पिता से माफी भी मांगी है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...