आरा, सितम्बर 26 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में विभिन्न कारणों से मरीजों को हो रही परेशानी का समाधान कराने को ले भाकपा माले नगर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन से मिल 13 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांगों को समयबद्ध पूरा करने की मांग की गयी है। अस्पताल में आने वाले नये मरीजों के पंजीकरण की ऑफ़लाइन व्यवस्था की मांग की गयी है प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि ऑनलाइन व्यवस्था से गरीब व निरक्षर मरीजों को दिक्कत होती है और वे दलालों के शोषण के शिकार होते हैं। पंजीकरण एक दिन की जगह एक महीने तक मान्य होने की व्यवस्था होनी चाहिए। अल्ट्रासाउंड जांच सप्ताह में सिर्फ दो दिन सोमवार व गुरुवार को 30-40 मरीजों तक सीमित है। इसे सातों दिन व 24 घंटे बहाल करने की मांग की गयी। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग अल्ट्रासाउंड मशीन व महिला ...