देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में गुरुवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की महिला कर्मचारी 59 वर्षीया रूमा देवी की मौत हो गई। वह मूल रूप से बिहार के बांका जिला के लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली थी और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर फूलबनी अवस्थित ईसीएल परियोजना में कार्यरत थी। मृतका की पुत्री अंजनी कुमारी ने बताया कि उनकी मां बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिर पड़ी थीं। उसके बाद तबीयत बिगड़ गई। प्रारंभिक इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया, जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार द्वारा तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्...