मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में संविदा पर कार्यरत कई स्वास्थ्य कर्मी के अलावा कई चिकित्सक कई माह से बिना वेतन के काम करने को विवश हैं। ब्लड बैंक से स्थानांतरित होकर इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने वाले लैब तकनीशियन, राजस्थान से आकर इमरजेंसी वार्ड में पारा मेडिकल की ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा कई चिकित्सकों का वेतन कई माह से बंद है। सिविल सर्जन ने तीन माह पूर्व निर्देश जारी किया था कि बायोमेट्रिक उपस्थिति में जिस कर्मी की उपस्थिति दो दिन विलंब से बनेगी वैसे स्वास्थ्य कर्मी के एक दिन का वेतन कटौती करते हुए भुगतान किया जाए। सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में स्वास्थ्य कर्मी वेतन से वंचित हैं। वेतन से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य कराने में अस्पताल ...