लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता के बावजूद चिकित्सक के अभाव में सदर अस्पताल प्रबंधन को शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चुनौती बन गया है। नए वर्ष फरवरी से 15 मई तक दो महिला समेत आधा दर्जन चिकित्सक सदर अस्पताल से आउट हो चुके हैं। हायर संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले अधिकांश चिकित्सक विशेषज्ञ थे। जिसमें दो सर्जरी विशेषज्ञ, दो स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं दो जेनरल फिजिशियन हैं। जबकि इसके पूर्व 2024 में एक जेनरल फिजिशियन, एक फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं दो सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सक भी उच्च शिक्षण प्राप्ति एवं स्थानांतरण के बाद सदर अस्पताल से आउट हो चुके हैं। चिकित्सक की कमी झेल रहे सदर अस्पताल के डेढ़ साल के अंतराल में नौ से अधिक चिकित...