आरा, फरवरी 14 -- -एक्स-रे विवाद में अस्पताल के लिपिक और डाटा ऑपरेटर में हुई थी मारपीट -एक्स-रे के डाटा ऑपरेटर पर मारपीट करने के साथ सरकारी कागजात फाड़ने का भी आरोप -सदर अस्पताल के लिपिक पर मारपीट के साथ एक्स-रे मशीन तोड़ने का आरोप -प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी नगर थाने की पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा सदर अस्पताल में दो कर्मियों के बीच मारपीट का मामला थाना तक पहुंच गया है। इस मामले में दोनों कर्मियों की ओर से नगर थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी गयी है। सदर अस्पताल के लिपिक सत्य प्रकाश यादव की ओर से एक्स-रे विभाग के डाटा ऑपरेटर रितिक कुमार सिंह व ब्रजेश सिंह सहित चार-पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, सरकारी कागजात फाड़ने और करीब डेढ़ लाख रुपए की सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया गया है। एक्स-रे विभाग के डाटा ऑपरेटर र...