बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- सदर अस्पताल : ड्यूटी से गायब रहीं चिकित्सक, मरीजों का हंगामा आधे घंटे तक अस्पताल में बनी रही अफरातफरी की स्थिति ढाई घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद बुलाया गया दूसरे चिकित्सक को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की शिकायत सीएस और डीएम से फोटो 15 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में शनिवार को हंगामा करते मरीज और उनके परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेपटरी हो चुकी सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को ओपीडी सेवा से डाक्टर के गायब रहने पर मरीजों ने जमकर हंगामा किया। सुबह नौ बजे से लाइन में लगे रहने के बाद 11.30 बजे तक डाक्टर के गायब रहने पर मरीज और उनके परिजनों का धैर्य जवाब दे गया और जमकर बवाल काटा। हंगामे के कारण करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल बना रहा। लाइन में लगे चेवा...