बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप कहा, स्थिति खराब रहने पर भी नहीं किया गया रेफर एसीएमओ ने इलाज में लापरवाही से किया इंकार फोटो 09 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल में एसएनसीयू के गेट के पास हंगामा करते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएनसीयू (गहन नवजात शिशु चिकित्सा केंद्र) में इलाज के दौरान नवजात की मौत पर बुधवार को परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। बढ़ते हंगामे के बाद सदर अस्पताल में तैनात गार्डों ने स्थिति को संभाला और गुस्साये लोगों को शांत किया। हंगामा कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। इतना ही नहीं कर्मियों व एनएनम पर परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। बताया जाता है कि सदर अस्पता...