बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- सदर अस्पताल : अल्ट्रासाउंड सेवा हुई ठप, भटक रहे मरीज मदर बोर्ड में तकनीकी खराबी आने से उत्पन्न हुई स्थिति बनाने के लिए भेजा गया पटना, बनने में लगेंगे अभी वक्त फोटो अस्पताल : शेखपुरा का सदर अस्पताल । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गयी है। अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला लटक गया है। जांच कराने के लिए मरीज भटक रहे हैं। नौबत ऐसी कि गंभीर मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी क्लीनिकों की शरण लेनी पड़ रही हैं, जहां उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। न चाहकर भी मरीज प्राइवेट क्लीचिकों में अल्ट्रासाउंड जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने हर दिन 70 से 80 मरीज आते हैं। पिछले दो दिनों से जांच कराने के लिए मरीज अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, उन्हें मा...