बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर रूम में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगने की जरूरत है। गणेश यादव अपने को डीएलएन का अध्यक्ष मानते हुए लेबर रूम में प्रवेश करते हैं। उसके बाद एचआईवी संक्रमित महिलाओं की गोपनीयता को भंग करते हैं। साथ ही एचआईवी संक्रमित महिलाओं का बेहतर तरीके से इलाज करने वाली महिला चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यहार करते हैं। ये बातें सदर अस्पताल की स्त्री रोग एवं प्रसुता रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची सिंह ने कहीं। वे शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से तथाकथित डीएलएन के अध्यक्ष ने एक एचआईवी महिला के पति को बहला फुसलाकर आरोप लगाया था कि डॉ. प्राची सिंह अपने गुंडों के द्वारा मारपीट की थी। ऐसे लोग बिना मतलब का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल को लगातार बदन...