भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के डॉक्टरों के चैंबरों में अब सीसीटीवी लगा दिया गया है। इससे न केवल डॉक्टरों की ड्यूटी पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि मरीजों का इलाज की निगरानी हो सकेगी। दरअसल, मुख्यालय ने पिछले दिनों निर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि अस्पताल में कार्यरत हरेक डॉक्टरों के चैंबर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाये। जिससे ये डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे है या नहीं या फिर वे अपने चैंबर में हैं या कहीं और है, पर नजर रखी जा सके। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मुख्यालय भी जब चाहे यहां के जांच-इलाज की व्यवस्था को देख सकता है। सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि मुख्यालय के आदेश मिलने पर डॉक्टरों के चैंबरों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इस व्यवस्था से डॉक्टर सेफ भी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...