बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में चिकित्सकों के समय से ओपीडी में नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को इन दिनों भारी परेशानी हो रही है। ओपीडी में चिकित्सक के तय समय से नहीं आने से ज्यादातर मरीजों को बिना इलाज कराए ही घर लौट रहे है। फिलहाल बदलते मौसम में सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है। जिस तरह से मरीजों का अस्पताल आना जारी है,उस अनुपात में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है। मंगलवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में पड़ताल के दौरान कई मरीजों ने बताया ओपीडी में चिकित्सकों के बैठने का कोई समय नहीं है। कुछ डॉक्टर को छोड़कर कोई समय से अपनी ओपीडी में नहीं बैठते हैं। तय समय से आधा घंटा पहले अपने कमरे से निकल जाते हैं। ऐसे में दूर-दराज आए मरीजों को बड़ी दिक्कत हो रही है, बिना इलाज कराए ही घर लौटना पड़ता है। चा...