सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अस्पताल में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ दूसरी महिला भीड़ गयी। कहासुनी और गाली-गलौज होते-होते हाथापाई कीनौबत आ गयी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मामला बढ़ता देखकर सदर अस्पताल स्थित टीओपी पुलिस वहां पहुंची। उसके बाद उक्त महिला को अपने साथ ले गयी। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को उसे सौंप दिया। महिला ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी के कारण उसके पति उससे मारपीट करते हैं। वहीं नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि टीओपी ने महिला को सौंपा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि हंगामा कर रही एक महिला को सदर अस्पताल मे तैनात...