सीवान, अगस्त 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर स्थित सदर अस्पताल में प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को मुंह, गले व पेट का कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जांच शिविर सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक चलेगा। जांच शिविर जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना एवं आईडीए सीवान, बिहार हेल्थ सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यदि आप गले में गांठ, निगलने में कठिनाई, आवाज में कर्कशता, मुंह में घाव, मुंह या गले में दर्द, नाक से खून आना, सांस में बदबू दांतों का ढीला होना, मुंह में सफेद या लाल धब्बे, जीभ पर सफेद परत, पेट में दर्द, मल त्याग की आदतों में बदलाव, मल में खून आना, निगलने में कठिनाई, पीलिया, उल्टी, पेट में सूजन, पेट फूलना, या पेट में गैस बनना, आवाज में बदलाव, मतली, अपच, सीने में जलन या पेट में गांठ, बिना किसी कारण के वजन कम ...