बक्सर, अक्टूबर 7 -- तैयारी शुरू सबसे अधिक राजपुर थाने में किए गए चिन्हित, भड़काऊ बयान पर होगी कार्रवाई प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य होता है कि सार्वजनिक शांति और व्यवस्था बनाए रखना बक्सर, हमारे संवाददाता। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने अपनी ओर पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी। चुनाव के दौरान किसी तरह का उपद्रव या अशांति फैलाने वालों को चिन्हित किया जा चुका है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल क्षेत्र में 6720 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस निर्गत किया गया था। आवश्यकता अनुसार सदर अनुमंडल के 2148 चिन्हित लोगों से बांड भरवाया गया है। यदि यह चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करते है या पाए जाते है। तब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई धारा-107 के तहत की गई ह...