मधुबनी, फरवरी 14 -- मधुबनी/बाबूबरही,निज संवाददाता। सदर अनुमंडल की ग्रामीण सड़कें लगातार भारी वाहनों के परिचालन से जर्जर हो रही है। विभाग के अनुसार सदर अनुमंडल की 48 ग्रामीण सड़कें भारी वाहनों के परिचालन से जर्जर होने लगी है। 100 टन से भी अधिक भार क्षमता वाले वाहनों का परिचालन इन सड़कों पर बेरोक-टोक हो रहा है। जिससे बलिराजपुर जाने वाली सड़क, नवनगर गरही से बसहा गांव जाने वाली चार दर्जन से भी अधिक ग्रामीण सड़कें खराब हो चुकी है। ग्रामीण सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायत फंड से बनाया जा रहा है। उन सड़कों पर नौ से 12 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों का परिचालन नहीं होना है। गरही गांव के राम पुकार कामत ने बलिराजपुर गरही सड़क की हालत देख कहते है ग्रामीणों के लिए सड़कें बनायी गयी थी जो भारी वाहन के कारण जर्जर हो गयी है। बीते साल एमजीएसएसवाई- मुख्यम...