गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण , सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयारी व कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के क्षेत्र के कुल 10 हजार 463 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। थाना और सेक्टर पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करनेवालों को चिह्नित किया गया है। इन असामाजिक तत्वों को सदर एसडीएम की कोर्ट से बीएनएसएस की धारा 126 के तहत नोटिस भेजा गया है। संबंधित थानों के माध्यम नोटिस का तामिला कराया गया है। जिसमें सदर अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से आदेश दिया गया है कि उनकी कोर्ट में हाजिरी दर्ज कराएं। साथ ही बांड भरकर जमानत लें। ऐसा नहीं करनेवालों के खिलाफ वारंट भी जारी किया जाएगा। इसके बाद पुलि...