मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में गंगा की बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सदर अंचल में 19 विद्यालयों को बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आवासन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां गंगा किनारे निचले इलाके में रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोग अपने परिवार व पशुओं के साथ आश्रय ले सकेंगे। प्रशासन द्वारा चयनित आवासन स्थल के लिए शिविर प्रभारी मनोनित करते हुए दो पाली में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और मुखिया प्रभारी अंचलाधिकारी सह आरओ प्रभात कुमार से अनुमति लेकर आवासन स्थल में बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन का प्रबंध करेंगे। इस संबंध में सदर बीडीओ आरके राघव द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है। आवासन स्थल में शरण लेने वाले बाढ़ ...