औरंगाबाद, अगस्त 7 -- औरंगाबाद सदर अंचल में राजस्व महा अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। सदर अंचल अंतर्गत लगभग एक लाख 45 हजार रैयत हैं। 15 पंचायत और एक नगर परिषद है, जिसमें राजस्व महा अभियान चलाया जाना है। आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों में सुधार किया जाना है। इसका उद्देश्य घर एवं पंचायत तक पहुंच कर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधार करना है। राजस्व महा अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को औरंगाबाद सदर अंचल के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, प्रभारी सीओ अरुण कुमार, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीराम उरांव शामिल हुए। इस प्रशिक्षण में राजस्व कर्मचार...