गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा। सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर सदर अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक शंभू कुमार सिंह, किरानी आलोक कुमार सिंह और रूद्र पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन भी दिया है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजस्व उप निरीक्षक और लिपिकों के द्वारा सिर्फ भू-माफिया का ही काम किया जाता है। गरीब और कमजोर व्यक्तियों के भूमि का काम नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त लोग भू-माफियाओं के साथ मिलकर शेयर पार्टनर के रूप में काम करते है। उक्त लोग गढ़वा सदर अंचल में कई वर्षो से पदस्थापित हैं। ग्रामीणों ने उक्त तीनों कर्मियों की संपति की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीसी से पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों के...