हजारीबाग, मई 13 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त किया गया। सदर अंचल अधिकारी मयंक भूषण कुमार के नेतृत्व में सरले मौजा स्थित दीपू गढ़ा क्षेत्र के प्लॉट संख्या 81 सहित अन्य कई प्लॉटों से अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई। जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस बल तथा अंचल कार्यालय की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद जमीन पर अवैध कब्जा बनाए रखने के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई थी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दीपू गढ़ा क्षेत्र में वर्षों से कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे चिन्हित कर नि...