झांसी, नवम्बर 5 -- सदर्न व श्रीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच पूरी तरह चेक नहीं हो पाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी तमाम शिकायतें भी हो रही हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। इसके बाद ग्वालियर में टिकट चेकिंग स्टाफ की कमी सामने आ रही है। कम स्टाफ के बाद भी इन ट्रेन में ग्वालियर के स्टाफ से ड्यूटि कराने के कारण इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली से आने-जाने में सदर्न व श्रीधाम एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन मानी जाती है। ट्रेन क शुरूआत से ही इन ट्रेन में झाँसी का टिकट चेकिंग स्टाफ ड्यूटि करता था। बीते 15 जुलाई से इन दोनों ट्रेन को ग्वालियर टिकट चेकिंग के हवाले कर दिया गया है। जब से यह ट्रेन ग्वालियर टिकट स्टाफ के पास पहुँची है, तब से झाँसी के यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। दरअसल, ...