सीवान, मई 25 -- मशाल प्रतियोगिता का आयोजन बच्चे के प्रतिभा का खोज के लिए किया जा रहा है। जिसमें चयनित बच्चों का चुनाव कर प्रखंड स्तरीय मशाल खोज प्रतियोगिता में भाग लेगे उसके बाद इनका जिला स्तर पर चुनाव होगा इसके बाद राज्य स्तरीय खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि, सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम का अंतिम दिन है जिसमें सभी शिक्षक और बच्चे भाग ले रहे हैं। बीईओ राजीव पांडेय ने बताया कि संकुल स्तरीय चयन के बाद प्रखंडस्तरीय आयोजन में भाग लेंगे। उसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...