गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। सदरपुर-रहीसपुर संपर्क मार्ग पर धूल उड़ने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। स्थानीय लोग नगर निगम से पानी का छिड़काव कराने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय राजवीर सिंह ने मंगलवार को निगम अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की। उन्होंने बताया सड़क बदहाल है। इस कारण दिनभर धूल उड़ रही है। लोक निर्माण विभाग से सड़क और जल निकासी के लिए नाली बनाने की मांग की है। सड़क निर्माण होने तक पानी का छिड़काव कराया जाए। उद्यान प्रभारी डा. अनुज सिंह जलकल विभाग की टीम को पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...