हापुड़, जुलाई 6 -- गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रभावित किसानों की शिकायत पर डीएम अभिषेक पांडे ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर समस्या का तत्काल समाधान किया। किसानों ने समाधान दिवस में यह मुद्दा उठाया था कि बुलंदशहर की ओर जाने वाले हाईवे पर चढऩे-उतरने वाले कट रोड और चेकपोस्ट के निर्माण से उनके खेतों के संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण का निर्णय लिया। इसके बाद एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, यूपीडा के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक टीम के साथ सदरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर किसानों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किसानों के खेतों तक जाने वाले रास्ते निर्माण कार्य के चलते बंद हो गए हैं। डीएम ने मौक...