अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के सदरपुर फीडर की केबिल खराब होने से सम्मोपुर गांव के लोग एक सप्ताह से बिजली को तरस रहे हैं। हालात यह हैं कि लोगों की शिकायतों और नेताओं के दावों के बावजूद विभाग सिर्फ कोरी आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है। धरातल पर मरम्मत का नामोनिशान नहीं। शासन ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। गांव वालों का आरोप है कि कहीं चुनावी रणनीति के तहत अधिकारी सरकार को बदनाम तो नहीं कर रहे। कई बार शिकायतों और अधिकारियों से वार्ता के बावजूद गांव में अंधेरा छाया हुआ है। अधिशासी अभियंता आशीष यादव ने बताया कि शाम तक लाइट सही हो जाएगी, परंतु केवल सांत्वना ही मिलती रही। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द फीडर की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर ह...