चंडीगढ़, अगस्त 24 -- अमेरिका में एक हादसे के बाद गिरफ्तार ट्रक चालक और पंजाब निवासी हरजिंदर सिंह के परिवार और पैतृक गांव रतौल के लोगों ने मामले में अदालत से नरम रुख अपनाने की गुहार लगाई है। इस मामले में हरजिंदर को 45 साल कारावास की सजा हो सकती है। परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों ने इस मामले में एकजुटता प्रकट करते हुए कहा, ''वह केवल 28 वर्ष का है, यह उसका दुर्भाग्य था।'' पंजाब के तरनतारन जिले के रतौल गांव के 28 वर्षीय चालक के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया गया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, हरजिंदर (28) पर अमेरिका में वाहन दुर्घटना में गैर इरादतन हत्या का आरोप है। उसके वाहन से 12 अगस्त को फ्लोरिडा हाईवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के समय वह कथित तौर पर सड़क पर गलत तरीके से यू-टर्न ले रहा ...