उत्तरकाशी, अगस्त 19 -- उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में सोमवार को आपदा के 14वें दिन सभी स्कूल खोल दिए गए। लेकिन किसी भी स्कूल में छात्र पठन-पाठन को नहीं पहुंच पाए। हर्षिल घाटी के धराली में गत पांच अगस्त की दोपहर को खीर गंगा में आए सैलाब तथा सैलाब के नीचे दबते लोगों की वीडियो देख जहां हर एक व्यक्ति की रूह कांप रही है। वहीं आपदा के इस मंजर को अपनी आंखों से देखने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं भी सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। नहीं पहुंचे बच्चे उपला टकनौर क्षेत्र के हर्षिल घाटी में स्थित सभी स्कूल सोमवार तो खोल दिए गए। लेकिन इन स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। इसके चलते सोमवार को स्कूलों में छात्र संख्या शून्य रही। भटवाड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत ने बताया कि सोमवार को सीआरसी हर्षिल क्षेत्र में उच्च माध्यमिक विद्यलय झाला, राइंका ...