आजमगढ़, अप्रैल 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर क्षेत्र के प्रेमी युगल ने गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली मंदिर में शादी की। सदमा नूरी से रानी बनकर युवती ने मंदिर में प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। तीन माह पूर्व दोनों में प्रेम हुआ था। मुबारकपुर कस्बे के नया पुरा मोहल्ला निवासी राजाबाबू प्रजापति क्षेत्र के चकसिकठी गांव निवासी सदमा नूरी से तीन माह पूर्व मिला था। इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन धर्म की दीवार आड़े आने लगी। आखिरकार गुरुवार को सदमा नूरी और राजाबाबू ने कोर्ट मैरिज करने के बाद शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी कर ली। इस दौरान सदमा नूरी ने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। विवाह के दौरान राजाबाबू ने सदमा नूरी उर्फ रानी की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने मंदि...